तमिलनाडु मे एक सरकारी कालेज में सनातन हिन्दू धर्म के विरोध पर लेख लिखने के लिए जारी शर्मनाक आदेश

 इंडि एलायंस (I.N.D.I.A.) के एक घटक दल डीएमके के प्रमुख और तमिलनाडु सरकार के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पोप की औलाद है और इसाई है। इसका लड़का उदयनिधि स्टालिन तमिलनाडु सरकार में मंत्री है। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन हिन्दू धर्म को खत्म करने की बात की थी।

उदयनिधि स्टालिन ने 2 सितंबर 2023 को चेन्नई में वामपंथियों के एक सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में कहा था कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह है इसका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि इन्हें खत्म करना जरूरी है।

उदयनिधि स्टालिन के सनातन हिन्दू धर्म विरोधी बयान के कुछ ही दिनों बाद तमिलनाडु में एम.के. स्टालिन की इसाईयत की सरकार में "आर्ट्स गर्वेट कालेज" में एक सरकारी आदेश का सर्कुलर जारी करके विद्यार्थियों से कहां गया कि सनातन विरोध पर लेख लिखिए और सनातन का विरोध करने को लेकर अपना विचार व्यक्त किजिए। यह मामला तमिलनाडु हाईकोर्ट में भी गया। 

भारत के कई इसाई बाहुल्य राज्यो में इसाईयों द्वारा सनातन हिन्दूओं का उत्पीड़न किया जा रहा है और सनातन हिन्दू धर्म के विरूद्ध साजिश रची जा रही है। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सनातन हिन्दू सुरक्षित नही है। भारत के लिए इसाई और इस्लाम दोनो ही बहुत बड़े खतरे है। भारत में इसाई और इस्लाम दोनो ही कोढ़ जैसे है। भारत के लिए इसाई और इस्लाम डेंगू, कोरोना और एड्स जैसा खतरा है। जो भी सनातन हिन्दू धर्म को खत्म कर रहा है और सनातन हिन्दू धर्म में विरूद्ध साजिश रच रहा है उसका समूल नाश करने की जरूरत है। भारत में जहां-जहां हिन्दू घटा है, वहां-वहां देश में अलगाववाद पैदा हुआ है, और देश बंटा है। इसलिए देश की अखंडता और एकता के लिए भारत का हिन्दू राष्ट्र होना जरूरी है। 

   ___राजेश मिश्रा_

Comments

Post a Comment

Follow me and stay connected with me.