गाजा में अस्पताल पर हुए हमले के हमास के झूठ को इजराइल ने बेनकाब किया
हमास के मुस्लिम आतंकवादियों द्वारा इजराइल पर हमले के हैवानियत के बाद इजराइल का भी हमास पर हमला जारी है। इसी बीच हमास ने गाजा के अस्पताल पर हमला करने और इसमें 500 लोगों के मारे जाने का आरोप इजराइल पर लगाया। इसके बाद पुरी दुनियां के देशों के मुसलमानों ने सड़कों पर इजराइल के विरोध में प्रदर्शन किया। हमास की खुल कर आर्थिक और सैन्य सहायता करने वाला देश इराक और हमास के प्रमुख पदाधिकारियों ने सभी मुस्लिम देशों से और दुनिया के सभी मुसलमानों से हमास का साथ देने को कहा।
इजराइल ने गाजा के अस्पताल पर हमला करने के आरोप को झूठा कहा और आरोप को हमास की साजिश बताया। इजराइल ने सबूतों के साथ हमास के झूठ और दुष्प्रचार की पोल खोल दी। इजराइल ने सबूतों के साथ बताया कि हमास की ओर से दागा गया एक असफल रॉकेट गिरने से गाजा के अस्पताल में हादसा हुआ, इसमें किसी के मरने का कोई सबूत नही है, केवल अस्पताल के एक हिस्से में आग लगी और गाड़ियां जली। हमास ने भी गाजा के अस्पताल में किसी के मरने का कोई सबूत नही दिखाया है। इजराइल ने कहा कि हमास ने दुनियां से हमदर्दी हासिल करने के लिए गाजा के अस्पताल पर हमले का झूठा आरोप इजराइल पर लगाया है, और इजराइल को बदनाम करने के लिए हमास दुष्प्रचार कर रहा है।
इजराइल का कहना है कि हमास सभ्य समाज और मानवता का दुश्मन है। 7 अक्टूबर 2023 के हमास के मुस्लिम आतंकवादियों के इजराइल पर हमले के हैवानियत के बिषय में इजराइल ने बताया कि हमास ने एक गांव में प्ले स्कूल में 2 से 5 बर्ष के सभी बच्चों का बर्बरता से हत्या कर दिया। हमास ने एक घर में उत्सव में शामिल 5 से 7 वर्ष के बच्चों और उनके माता-पिता व सभी रिश्तेदारों का हाथ पीछे कर बांध दिया और सभी को टार्चर किया, बच्चों सहित सभी की आंखे निकाली, उनकी अंगुलियां काटी, घर में बना खाना खाया और सभी की हत्या कर दी। हमास द्वारा छोटे मासूम बच्चों को आग मे भूना गया। हमास द्वारा महिलाओं को नंगा करके टार्चर किया गया, उनका बलात्कार किया गया, उनको नंगा सड़कों पर घुमाया गया और उनकी हत्या की गई। हमास द्वारा महिलाओं के साथ बच्चियों को भी उनके घर के पुरूषों और रिश्तेदारों के सामने नंगा किया गया, उनको टार्चर किया गया, उनका बलात्कार किया गया और फिर उनकी हत्या कर दी गयी। हमास ने निर्दोष महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और विमार लोगों की नृशंस हत्या किया। हमास के द्वारा इजराइल के 1400 लोगों हत्या की गयी। हमास के पास 200 इजराइली बंधक है। हमास के हमले कई विदेशियों की भी हत्या हुई और कई विदेशी लापता है।
हमास के हैवानियत का जो भी समर्थन कर रहा है वह भी हैवान और और सभ्य समाज और मानवता का दुश्मन है।
___राजेश मिश्रा*
Comments
Post a Comment
Follow me and stay connected with me.