शिक्षा ही समस्या
शिक्षा का स्तर बहुत बढ़ गया है, लेकिन मनुष्य विनाश के तरफ जा रहा है, समाज टूट रहा है, रिश्ते टूट रहे है, परिवार टूट रहा है, उन्माद बढ़ रहा है और अशांति बढ़ रही है।
वैज्ञानिकता के नाम पर शिक्षा प्रकृति को चुनौती दे रही है, इसलिए मनुष्य विनाश के तरफ जा रहा है। आधुनिक के नाम पर शिक्षा समाजिक और व्यवहारिक मर्यादायें तोड़ रही है, इसलिए समाज टूट रहा है, रिश्ते टूट रहे है और परिवार टूट रहा है। धर्म/सम्प्रदाय/मजहब/पंत/मत के नाम पर शिक्षा अंध विश्वास फैला रही है, इसलिए उन्माद और अशांति बढ़ रह है।
समाज में शिक्षा अपने मूल चरित्र को खो दिया है, इसलिए शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो प्रकृति को प्रेम करे, समाजिक और व्यवहारिक मर्यादाओं का पालन करे और मानवीय धर्म के कर्तव्य का बोध कराये।
True saying
ReplyDelete