क्या मेनका गांधी द्वारा इस्काॅन को बदनाम करने और छवि खराब करने के पीछे सनातन हिन्दू विरोधी संगठनों का हाथ है और फंडिंग की गयी है?

इस्काॅन ने मेनका गांधी पर किया 100 करोड़ रूपये के मानहानि का मुकद्दमा___
क्या इस्काॅन को बदनाम करने और इस्काॅन की छवि खराब करने के लिए मेनका गांधी को इसाई मिशनरियों और जेहादी संगठनो द्वारा फंडिंग करने की संभावना है?
मेनका गांधी एक सांसद है, और इंदिरा गांधी परिवार की बहू है। यह पर्यावरण, जीव, जंतुओं और जानवरो के संरक्षण सहित कई तरह एनजीओ चलाती हैं। 
ISKON (International Society far Krishna Consciousness) एक अन्तर्राष्ट्रीय सनातन हिन्दू धर्म का संगठन है। इस्काॅन "हरे कृष्णा आन्दोलन" चलाता है और सनातन हिन्दू धर्म के लिए कार्य करता है। इसके देश विदेश में बहुत से मंदिर और गौशालायें है। इस्काॅन जनसेवा और गौ सेवा करता है। पुरे विश्व की इसाई मिशनरियां और जेहादी संगठन इस्काॅन को अपना दुश्मन मानते और इस्काॅन के लोकप्रियता से घबड़ाये रहते है।
मेनका गांधी के एक बयान का विडियो वायरल है। मेनका गांधी का इस्काॅन पर आरोप लगाते हुए कहना है कि इस्काॅन सबसे बड़ा धोखेबाज है, यह अपनी दुध न देने वाली और बुढ़ी गयों तथा बछड़ों को कसाईयों को बेचता है।
मेनका गांधी का कहना है कि वह आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के इस्काॅन गौशाला गयी थी, और वहां पर इनको एक भी बिना दूध देने वाली और बुढ़ी गाये और बछड़े नही मिले। मेनका गांधी के इस बयान के बाद मिडिया कर्मी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर गौशाला गये और वहां जांच पड़ताल किया। इसमें मेनका गांधी के बयान की पुष्टि नही हुई।
इस्काॅन ने मेनका गांधी के बयान का खंडन करते हुए मिडिया कर्मियों को प्रमाण के साथ बताया कि इस्कान के इस गौशाला में 240 गायें दूध नही देने वाली है, 76 बैल/सांड़ 40 बछड़े, 35 बछियां और केवल 18 गायें दूध देने वाली है।
इस्काॅन का कहना है कि मेनका गांधी झूठ बोल रही है। मेनका गांधी इस गौशाला पर कब आईं थी किसी को नही पता है। मेनका जो कह रहीं है उसका कोई साक्ष्य यदि उनके पास है तो प्रस्तुत करें। 
इस्कान ने मेनका गांधी के आरोप पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकद्दमा किया है।
जिस तरह सनातन हिन्दू धर्म पर हमले किये जा रहे है, सनातन हिन्दू धर्म के विरूद्ध जिस तरह साजिश की जा रही है और जिस तरह सनातन हिन्दू धर्म को खत्म करने की बात की जा रही है, हो सकता है इस्काॅन को बदनाम करने और इस्काॅन की छवि खराब करने के लिए इसाई मिशनरियों और जेहादी संगठनो द्वारा मेनका गांधी को फंडिंग की गयी हो। 
   ___राजेश मिश्रा_

Comments