ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा "मुझे गर्व है मैं हिन्दू हूँ"

     राजेश मिश्रा

भारत में 18वां G-20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में भारत के अध्यक्षता में सफलता पूर्वक आयोजित किया गया। 

G-20 की बैठक के लिए भारत आने पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा "मुझे गर्व है मै हिन्दू हूँ।"

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की ये बात सुनकर कांग्रेस एण्ड कम्पनी, छद्दम उदारवादियों (लिबरल्स), वामपंथियों, भिमटे वौद्धो, नकली समाजवादीयों, टुकड़े-टुकड़े गैंग, इस्लामिक जेहादियों, इसाई मिशनरियों, विधर्मियों और अधर्मियों के गठबंधन इण्डि एलायंस (I.N.D.I.A.) के लोगों को मिर्ची जरूर लगी होगी। 

___राजेश मिश्रा_

Comments

Post a Comment

Follow me and stay connected with me.