सनातन हिन्दू धर्म को खत्म करने की साजिश
I.N.D.I. Alliance (I.N.D.I.A.) के घटक दल डीएमके के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र और राज्य सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन स्वयं को इसाई कहते है। इन्होन 2 सितंबर 2023 को चेन्नई में वामपंथियों के एक सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में कहा सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह है इसका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि इन्हें खत्म करना जरूरी है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के के पुत्र और कर्नाटक के कांग्रेस सरकार के मंत्री प्रियांक खड़के ने भी उदय स्टालिन की बात का समर्थन करते हुए उसे दोहराया।
तमिलनाडु की सरकार ने सभी प्राचीन मंदिरो का अधिग्रहण करके अपने नियंत्रण में लिया है और इन मंदिरों का करोड़ो रूपये का आय वहां की सरकार लेती है।
तमिलनाडु में सनातन हिन्दू धर्म को खत्म करने की साजिश की जा रही है।तमिलनाडु में सैकड़ों बर्ष पुराने प्राचीन मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। सैकड़ों मंदिरों को तोड़ दिया गया है। सनातन हिन्दूओं को डरा धमका कर और साजिश करके धर्म परिवर्तन कराकर इसाई और मुसलमान बनाया जा रहा है। इसाईयों के लिए चर्चों का निर्माण कराया जा रहा है।
___राजेश मिश्रा_
👌👍
ReplyDelete👌👍
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteRight
ReplyDelete