क्या भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का अपमान इण्डि गठबंधन के विरोध की शर्मनाक राजनीति नही है?

https://rajeshmishrathoughtmedia.blogspot.com

भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का अपमान इण्डि गठबंधन के विरोध की शर्मनाक राजनीति 
19 दिसंबर 2023 को नयी दिल्ली संसद परिसर में इण्डि गठबंधन के सांसदों द्वारा कुछ सांसदों के निलंबन के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। इसमें इण्डि गठबंधन के घटक दल तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ का मिमिक्री किया गया तथा इस मिमिक्री पर इण्डि गठबंधन के सांसदों द्वारा तालियां बजायी गयी, हंसी उड़ायी गयी, मजाक उड़ाया गया, अपमान किया गया और काग्रेंस के तथाकथित राजकुमार राहुल गांधी द्वारा अपने मोबाइल से विडियो बनाकर कांग्रेस के ट्यूटर हैडल/X सोशल मीडिया प्लेटफार्म और इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया। यह कृत्य भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति के पद और कुर्सी का अपमान है और एक शर्मनाक राजनीति है। इस कृत्य से भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ आहत और दुःखी थे, तथा अपने अपमान की पीड़ा को उन्होने ब्यक्त भी किया। इस तरह के विरोध की राजनीति भारत के स्वस्थ लोकतंत्र और भारत के उज्वल भविष्य के लिए खतरनाक है। 

लोकतंत्र में विरोध की राजनीति में सम्मानित पदो की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। आजकल के सोशल मीडिया के युग में जनता बहुत जागरूक हो चुकी है और अमर्यादित राजनीतिक पर नेताओं को सबक भी सिखाती है। इण्डि गठबंधन के नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट हो चुकी है।

   ___राजेश मिश्रा_

Comments