क्या I.N.D.I. Alliance के घटक दल डीएमके के सांसद ने संसद में सनातन हिन्दू धर्म का अपमान किया?
https://rajeshmishrathoughtmedia.blogspot.com
I.N.D.I. Alliance के घटक दल डीएमके के सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने संसद में सनातन हिन्दू धर्म का अपमान किया -
ईसाईयों, मजहबी जेहादीयों, नकली भिमटो, वामपंथियों के पाश्चात्य और अन्य विदेशी विचारधारा वाले भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले अलगाववादी मानसिकता वाले राजनीतिक पार्टियों के गठबंधन इण्डि एलायंस के घटक दल डीएमके के तमिलनाडु राज्य के सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने मंगलवार 5दिसंबर 2023 को संसद में भारत के हिंदी भाषी राज्यों को गौमूत्र स्टेट कहा और सनातन हिन्दू धर्म का अपमान किया। सनातन हिन्दू धर्म में गाय पुज्यनीय होती है।
भारत में अभी हाल ही में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव में हिन्दी भाषी राज्य मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है। इसी से इण्डि एलायंस के घटक दल डीएमके के तमिलनाडु राज्य के सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार आहत और नाराज होकर संसद में हिंदी भाषी राज्यों को गौमूत्र स्टेट कहा और इण्डि एलायंस के घटक दल समाजवादी पार्टी के सांसद एसटी हसन ने इसका सबसे जोरदार समर्थन करके सनातन हिन्दू धर्म का अपमान किया। समाजवादी पार्टी के एक नेता स्वामी प्रसाद मौर्या तो हमेशा ही सनातन हिन्दू धर्म, सनातन हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं और सनातन हिन्दू धर्म ग्रंथों पर झूठी और आपत्तिजनक टिप्पणी करके सनातन हिन्दू धर्म का अपमान करते रहते हैं। समाजवादी के संस्थापक, पुर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने तो श्रीराम जन्मभूमि के आंदोलन के कारसेवकों पर गोली चलवाकर बहुत से कारसेवकों की हत्या करायी थी। पुरी समाजवादी पार्टी हमेशा से ही राम का विरोध करने वालो और राम को काल्पनिक कहने वालो के साथ रही है।
पहले भी डीएमके के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के पुत्र और राज्य सरकार के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में वामपंथियों के एक सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में कहा था कि सनातन हिन्दू धर्म डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह है, इसे खत्म करना जरूरी है। इण्डि एलायंस के घटक दल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पुत्र प्रियंक खड़के ने उदयनिधि स्टालिन की बातों का समर्थन करते हुए सनातन हिन्दू धर्म को खत्म करने की बात की थी।
जैसे-जैसे सनातन हिन्दूओं में अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरण पैदा हो रहा है, भारत में भारतीय सनातन हिन्दू धर्म और संस्कृति कि स्थापना को मजबूती प्राप्त हो रही है, भारतीय सनातन हिन्दू धर्म और संस्कृति का प्रभाव बढ़ रहा है और भारत अपने अतीत के गौरव को प्राप्त कर रहा है वैसे-वैसे ईसाईयों, मजहबी जेहादियों, नकली भिमटो और वामपंथियों के पाश्चात्य और अन्य विदेशी विचारधारा वाले भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले अलगाववादी मानसिकता वालों में बौखलाहट पैदा हो रही है।
___राजेश मिश्रा_
Comments
Post a Comment
Follow me and stay connected with me.