क्या दीपावली के पर्व पर पटाखे फोड़ने से प्रदूषण फैलता है? क्या प्रदूषण के नाम पर दीपावली के पर्व को बदनाम करने की साजिश हो रही है?

दीपावली का पर्व आते ही प्रदूषण की बात होने लगती है और दीपावली के पर्व पर पटाखे फोड़ना सरकरों द्वारा प्रतिबंधित कर दिया जाता है तथा दीपावली के पर्व पर पटाखे फोड़ने पर कई तरह की शर्तों लगा दी जाती है। इसलिए यह प्रश्न स्वभाविक है कि क्या वास्तव में दीपावली के पर्व पर पटाखे फोड़ने पर प्रदूषण फैलता है? क्या दीपावली का पर्व प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है?

दीपावली के पर्व के दौरान पटाखे फोड़ने से प्रदूषण फैलने की जितनी बातें की जाती है उतनी बातें प्रदूषण फैलने के अन्य कारणों की नहीं की जाती है। सच तो यह है कि सरकार प्रदूषण फैलने के सभी वास्तविक कारणों का आज तक पता ही नही लगा पायी और कुछ लोगों द्वारा दीपावली के पर्व पर पटाखे फोड़ने से प्रदूषण फैलने की बात का शोर मचाकर दीपावली के पर्व को बदनाम करने की साजिश की जाती हैं। 

दीपावली के पर्व पर पटाखे फोड़ने से प्रदूषण फैलने की बात तो होती है, लेकिन क्रिसमस, नये ईसा वर्ष, शादी-ब्याह, खेलो में जीतने और अन्य दूसरे मौकों पर फटाखे फोड़ने से प्रदूषण फैलने की बात नही होती है। 

यदि पटाखे फोड़ने से प्रदूषण फैलता है तो रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में बम, राकेट, मिसाईल एवं अन्य बारूदी चीजों के फटने से भी भयंकर प्रदूषण फैलाना चाहिए तथा इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में भी बम, राकेट, मिसाईल एवं अन्य बारूदी चीजों के फटने से भयंकर प्रदूषण फैलना चाहिए। ये युद्ध तो बहुत दिनों से चल रहे हैं, लेकिन वहां प्रदूषण फैलने की कोई बात नहीं हो रही है। 

प्रायः यह देखने में आता है कि जब भी कोई हिन्दू त्योहार आता है तो कुछ लोगों द्वारा तमाम तरह की अनुचित टिप्पणियां करना शुरू कर दिया जाता है। यह हिन्दू धर्म के विरूद्ध एक साजिश है। इससे सावधान रहने की जरूरत है और हमेशा उचित जबाब देने की जरूरत है। 

   ___राजेश मिश्रा_

Comments