जय श्री राम_
https://rajeshmishrathoughtmedia.blogspot.com
जय श्री राम_
22 जनवरी 2024 को निराकार परब्रह्म के साकार स्वरूप अखिल ब्रह्मांड नायक, भारत के आराध्य, शास्वत सत्य सनातन धर्म और मानवीय मर्यादा के आदर्श, अत्याचारियों और अनाचारियों के संहारक लीलाधारी ओमकार प्रभु श्री राम लला के अयोध्या धाम में अपनी जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठित होने पर सभी सनातन हिन्दूओं और सनातन हिन्दू धर्म में आस्था रखने वालों का अभिनंदन और शुभकामनाएं।
ओम् रां सीतारमाय नमः।
नीलाम्बुजश्यामलकोमलाङ्गं,
सीतासमारोपितवामभागम।
पाणौ महासायकचारूचापं,
नमामि रामं रघुवंशनाथम॥
कारुण्यरूपं करुणाकरंतं,
प्रभु श्रीरामं शरणं प्रपद्ये।
___राजेश मिश्रा_
Comments
Post a Comment
Follow me and stay connected with me.